मुंबई. जी, हां. राहुल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की दिल खोल कर प्रशंसा की है. लेकिन ये वे राहुल गांधी नहीं है, बल्कि वर्ष 1990 की सुपर-डुपर हिट रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी’ से पहचान बना चुके अभिनेता राहुल रॉय है, जो इस समय भाजपा में शामिल हो गए है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में उन्होंने विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल होने के बाद रॉय (49) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण दिन है.
राहुल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश को आगे बढ़ा रहे हैं और देश की प्रगति उल्लेखनीय है. यह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है. जिस तरह से मोदीजी और अमित शाहजी देश को आगे बढ़ा रहे हैं, विश्व के नजरिए से भारत के परिदृश्य में भी उल्लेखनीय बदलाव आ रहा है.’
वर्ष 1990 की फिल्म ‘आशिकी’ में राहुल रॉय चॉकलेटी बॉय के रूप में दिखे थे. उन्होंने वर्ष 2007 में रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ भी जीता था.