जलगांव:( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) –
ब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले गुठ) की ओर से विविध मांगो के लिए मंगलवार सुबह १२ बजे एक दिवसीय धरणा आंदोलन करके जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर को ज्ञापन सौंपा गया। पिछड़ावर्गीय महामंडल के द्वारा वितरीत किया गया कर्ज माफ करने एवं ५ लाख का कर्ज बिना शर्त के दिया जाए। एपीएल एवं बीपीएल धारकों के घरकुल का काम शुरू किया जाए। शहर के गरीब लोगों को राशनकार्ड देकर धान्य वितरीत किया जाए। गरीबी रेषा के निचे का सर्वे किया जाए। वैयक्तीक शोचालय का अनुदान जल्द से जल्द मिलना चाहिए। जिला उद्योग केंद्र के मार्फत सुशिक्षित बेरोजगारों के कर्ज माफ करें। श्रावण बाल, विधवा, निराधार, दिव्यांक आदि कों मिलनेवाले अनुदान में बढोंत्तरी की जाए। विद्यार्थिओं की विद्यावेतन में बढोत्तरी की जाए। किसानों का ७/१२ कोरा किया जाए आदि मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर को दिया गया। इस समय महानगराध्यक्ष अनिल अडकमोल, माहिला तहसिल अध्यक्ष रमाबाई ढिवरे, महानगर युवाध्यक्ष मिलींद सोनवणे, महानगर कार्याध्यक्ष सागर सपकाळले, महानगर महिला आघाडी अध्यक्षा प्रतिभा भालेराव, महानगर सचिव दिपक बाविस्कर, महानगर उपाध्यक्ष प्रताप बनसोडे, महानगर संघटक खंडू महाले, महानगर उपाध्यक्ष अविनाश पारधे, महानगर कामगार अध्यक्ष भिमराव सोनवणे आदि सहित सगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या मौजुद थे।