शिंदखेडा ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – रिश्वत प्रतिबंधक विभाग ब्यूरो की धुलिया मुख्यालय टीम द्वारा बुधवार शाम के समय देवीदास भोज पुलिस निरीक्षक, शिंदखेड़ा को पंद्रह सौ रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के परिजन के खिलाफ एक मामला शिंदखेड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था। जिस में चार्ज शीट न्यायालय में दाखिल नहीं करने के एवज में थाना प्रभारी निरीक्षक देविदास भोज ने रिश्वत की मांग की थी। जिस की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो धूलिया में शिकायत दर्ज कराई गई थी। ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात शिंदखेड़ा स्थित होटल भूषण में एक हजार पाच सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए शिंदखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक देविदास भोज को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।