सेंट पीटर्सबर्ग. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में सोमवार को मेट्रो में हुए बम ब्लास्ट में मरनेवालों की संख्या 14 पहुंच गई है, जबकि 40 से अधिक घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है. रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवदेव ने इसे आतंकी हमला बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक किर्गिस्तान के 23 वर्षीय आत्मघाती हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल एशिया के रहने वाले एक 23 साल के युवक ने वारदात को अंजाम दिया है. हमले के बाद सुरक्षा की दृष्टि से 10 मैट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. ब्लास्ट में जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था, उसमें नुकीली चीजें भरी हुई थी.
उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट टेक्नॉलजी इंस्टीट्यूट और सनाया मेट्रो स्टेशन के बीच हुआ था. इस ब्लास्ट में मेट्रो के दो डिब्बें काफी क्षतिग्रस्त हो गए. ब्लास्ट के वक्त पुतिन सेंट पीटरसबर्ग में ही मीडिया से बात कर रहे थे. वारदात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से बात की और जांच में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. घटना के समय मेट्रो में यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि धमाके के बाद डिब्बे में चारों तरफ धुआं था. कई लोग बेहोश पड़े थे और चारों और खून फैला था. ट्रेन के सुरंग से बाहर निकलने के बाद ही बचाव कार्य संभाव हो सका.