नई दिल्ली( तेज समाचार प्रतिनिधि ) : पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी पर प्रधानमंत्री की कथित टिप्पणी के विरोध में पार्टी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज शुरू होने के कुछ ही देर के लिए स्थगित हो गई।नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सदन में कहा था कि आधार की अवधारणा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान सामने आई थी, जिस पर रेणुका चौधरी ने ठहाका लगाया था। इस पर मोदी ने रेणुका की हंसी पर चुटकी ली थी।मोदी ने कहा था, “सभापति जी, रेणुकाजी को मत रोकिए। जब से रामायण धारावाहिक खत्म हुआ है, पहली बार इस तरह की हंसी सुनने को मिली है।”
पीएम मोदी के इस बयान पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने डेस्क थपथपाना शुरू कर दिया। गुरुवार को शून्यकाल शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य अपनी सीट से उठे और नारेबाजी शुरू कर दी।
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से सदन की कार्यवाही बाधित नहीं करने का आग्रह किया लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने विरोध जारी रखा।
पीएम की इस बात को सुनकर बीजेपी और सहयोगी दलों के सभी सदस्य जोर-जोर से हंसने लगे और रेणुका चौधरी की हंसी बंद हो गई। इस टिप्पणी के बाद रेणुका कुछ कहती दिखाई दीं, लेकिन उनकी आवाज ठहाकों में सुनाई नहीं दी। सदन से बाहर आने के बाद रेणुका ने कहा कि मोदी ने निजी हमला बोला है, वैसे भी आप उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं। मैं इसका उत्तर देकर उतना गिरना नहीं चाहती हूं। किसी महिला के खिलाफ इस तरह का बयान निंदनीय है।
इधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रेणुका चौधरी की तुलना रावण की बहन सूपर्णखा से की है। किरण रिजिजू के इस फेसबुक पोस्ट पर कांग्रेस ने जमकर आलोचना की है। इस पोस्ट को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। किरण रिजिजू ने सूपर्णखा की हंसी वाला एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। इस मीम में रामायण सीरियल की सूपर्णखा की वाली क्लिप को पीएम मोदी के राज्यसभा में दिए गए उस बयान से लिंक किया गया था। जैसे ही इस वीडियो को किरण रिजिजू ने पोस्ट किया। लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया।

