पुणे. 18 मई 2016 को लोनवला में बाइक और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में रेलवे घाट विभाग के इनचार्ज की मौत हो गई थी. इस मामले में 41 लाख 50 हजार का हर्जाना मृतक के परिजनों को दिया गया है. शनिवार को हुई लोकअदालत में यह मामला आपसी सहमति से मिटाया गया.
जानकारी के अनुसार रेलवे के इनचार्ज प्रबोधन कुमार जैन (41, लोणावला) 18 मई 2016 को अपनी पत्नी के साथ टू व्हीलर से जा रहे थे. मुंबई-पुणे मार्ग पर लोनावला परिसर में जैन की टू व्हीलर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में जैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में उनकी पत्नी व लड़की ने हर्जाना मिलने के लिए एड. भास्कर सूर्यवंशी के माध्यम से वाहन दुर्घटना न्यायप्राधिकरण में दावा दाखिल किया था. रॉयल सुंदर जनरल इन्शुरेन्स कंपनी के खिलाफ यह दावा था. लोकअदालत में आपसी सहमति से यह मामला मिटाकर 41 लाख 50 हजार रुपये हर्जाना दिलाया गया. इस मामले को मिटाने के लिए बीमा कंपनी के अधिकारी व एड. सूर्यवंशी ने आपसी सहमति बनाने में काफी मदद की.