धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):समाजवादी पार्टी ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन रोड परिसर के अतिक्रमण धारकों का पुनर्वसन की मांग को लेकर आयुक्त सुधकार जाधव को ज्ञापन सौंपा है । इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनपा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा अतिक्रमण हटाने की घटना का निषेध किया ।
महानगर पालिका प्रशासन ने जिला न्यायालय के आदेश पर 244 निवासी घरों का अतिक्रमण पिछले सप्ताह हटाया था । तब से अतिक्रमण धारकों ने पुनर्वास की मांग को लेकर महानगर निगम के सामने बेमियादी आंदोलन शुरू कर रखा है। जिसे समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया है । ज्ञापन में बताया गया है कि औरंगाबाद उच्च न्यायालय में दावा दाखिल किया गया है जिसकी ओर मनपा प्रशासन ने अनदेखी कर दलित समाज पर अन्नाय किया है । समाजवादी पार्टी महिला सेल ने गुरुवार को मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर कहा है कि मनपा ने बिना पुनर्वास किए दलित समाज के नागरिकों के निवास स्थान पर बुलडोजर चलाया है । निष्कासित अतिक्रमण धारकों का शहर में ही पुनर्वास तुरतं किया जाए इस प्रकार की मांग का ज्ञापन समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव कल्पना गंगवार ,इनाम सिद्दीकी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गुड़डू काकर महिला ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर दीप श्री नाइक , डॉक्टर बी यू पवार , आलमगिर शेख, अमीन पिंजारी , गुलाम कुरैशी , अशपक पिंजारी आमिन शाह , आदि ने दिया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे

