नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):रेलवे अब यात्रियों को उधार पर भी टिकट मुहैया कराएगी। इस नई सुविधा के जरिए यात्री बिना पैसे दिए रेल टिकट बुक कर सकेंगे और उसका भुगतान 14 दिन के भीतर कर सकेंगे।इससे पहले आईआरसीटीसी ने कैश ऑन डिलीवरी सर्विस लॉन्च की थी, जिसमें टिकट घर पहुंचने पर रकम का भुगतान करना होता है। आईआरसीटीसी यह नए फीचर ऑनलाइन बुकिंग के समय पेमेंट में आने वाली परेशानियों को देखते हुए लॉन्च कर रही है। इससे टिकट बुकिंग के समय परेशान करने वाली भुगतान प्रक्रिया से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आईआरसीटीसी ने इस नए फीचर के लिए मुंबई की ईपेलेटर (ePaylater) के साथ साझेदारी की है।
ईपेलेटर का कहना है कि बाय नाऊ पे लेटर फीचर से उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिनके पास बुकिंग के समय पर्याप्त पैसे नहीं हैं या उन्हें इसमें कोई परेशानी है।नई भुगतान प्रक्रिया के तहत, आईआरसीटीसी के यूजर्स ट्रांजैक्शन करने की तारीख के 14 दिन के भीतर अपना भुगतान कर सकते हैं।
कंपनी का उद्देश्य अगले छह महीनों में हर दिन होने वाली 6 लाख ट्रांजेक्शन में से कम से कम 5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का है।