धुलिया : ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – सायन्स एक्स्प्रेस जलवायू विशेष परिवर्तन रेलवे आज बुधवार 26 जुलाई 2017 को सकाळी 10 से शाम 5 बजे के बीच धुलिया रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। इस सायन्स एक्स्प्रेस का उद्घाटन सुबह ९.४५ बजे केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय सुरक्षा राज्यमंत्री डा.सुभाष भामरे नई दिल्ली से वीडिओ कॉन्फरन्स के माध्यम से करेंगे। ऐसी जानकारी मध्य रेलवे की ओरसे मंगलवार को दी गई। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राज्य के ग्रामिण विकास राज्यमंत्री दादा भुसे, विधायक अनिल गोटे, विधायक कुणाल पाटील, महापौर कल्पना महाले, जिलाधिकारी डा. दिलीप पांढरपट्टे प्रमुख अतिथी के रूप में मौजुद रहेंगे। विद्यार्थी एवं शिक्षकों के लिये मुख: तैयार की गई साइयन्स एक्स्प्रेस का प्रदर्शन सभी के लिये खुला है। यह प्रदर्शन नि:शुल्क है। प्रदर्शन देखने के लिये प्लेटफार्म टिकट भी नहीं लगेगा। सायन्स एक्स्प्रेस यह भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकिज्ञान विभाग का विशेष प्रकल्प है। यह १६ डिब्बों की वातानुकुलित प्रदर्शनी रेलवे भारत भ्रमण कर रही है। अब तक १ लाख 56 हजार किलोमीटर का सफर पूर्ण करने वाली इस टे्रन ने ८ बार देश का सफर पूरा किया है। देशभर के ५१० स्टेशनों पर यह ट्रेन अपनी उपस्थिती दर्ज करा रही है। अब तक १७५० प्रदर्शन दिनों में १.७० करोड़ दर्शकों का प्रतिसाद मिला है। सायन्स एक्स्प्रेस यह सबसे बड़ी एवं सर्वाधिक दर्शकों का लाभ होने वाला प्रदर्शन बना है। इसके लिये १२ बार लिमका बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में इस विज्ञान की रेलवे की दखल ली गई है। रेलवे के कुल १६ डिब्बों में से डिब्बों का प्रदर्शरन एमओईएफसीसी का है। वातावरणीय बदलावों की जानकारी, प्रकरण अध्ययन एवं अन्य विविध साधनों से भरी है। इसके द्वारा वातावरणीय बदलाव का विज्ञान, परिणाम, अनुकुलन तरीका, उपशमन के मार्ग एवं नीति की जानकारी केवल शालेय विद्यार्थियों को नहीं, तथा समान्यों को आसानी से होने की सुलभता रखी गई है। जैन तकनीकिज्ञान इस क्षेत्र में संशोधन एवं विकास के लिये भारत सरकार ने अगुआई की है। इसके अलावा हर एक डिब्बे में अलग-अलग जानकारी दी गई है। सायन्स एक्स्प्रेस क ा विद्यार्थी, नागरिकों को लाभ लेने का आह्वान विक्रम साराभाई कम्युनिटी सायन्स सेंटर, अहमदाबाद व मध्य रेल्वे ने किया है।