लंदन (तेज समाचार डेस्क). इस समय पूरा विश्व आतंकवाद से परेशान है और विश्व के आम नागरिक दहशत के साए में जी रहे है. शनिवार की रात ब्रिटेन की राजधानी लंदन में तीन अलग-अलग आतंकी हमलों ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया. लंदन ब्रिज पर एक बेकाबू वैन ने पैदल यात्रियों को टक्कर मारी. घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जाता है कि इसी वैन में आतंकी सवार हो कर आए थे.
लंदन पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रात को 10 बजकर 08 मिनट पर पुलिस को लंदन ब्रिज पर वैन द्वारा लोगों को कुचले जाने की खबर मिली. यही गाड़ी लंदन ब्रिज से बॉरो मार्केट पहुंची. जहां आतंकवादी गाड़ी से उतरे गए और कई लोगों पर चाकू से वार किया. पुलिस ने तीन आतंकवादियों को घेर लिया और बॉरो मार्केट में ही मार गिराया.
कई ब्रिटिश अखबारों का कहना है कि इस हमले में 6 लोगों की मौत हुई है. जबकि पुलिस ने तीन संदिग्धों को ढेर कर दिया है. पूरे लंदन को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार रात लंदन ब्रिज पर बड़ी संख्या में लोग चहलकदमी कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार वैन आई और फुटपाथ पर पैदल यात्रियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई. वैन की टक्कर से ब्रिज पर अफरातफरी मच गई.
ब्रिज की ओर आने वाले सभी रास्ते बंद
हमले के बाद ब्रिज की ओर आने वाले सभी रास्तों और लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन स्टेशन को बंद करवा दिया गया है. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
दूसरी घटना ब्रिज के ही पास एक रेस्टॉरेंट की है. इसके अलावा लंदन ब्रिज के पास दक्षिणी लंदन में मशहूर बॉरो मार्केट में एक रेस्टॉरेंट में चाकूबाजी की खबर है. यहां के इलियट कैफे में एक युवक ने कैफे के वेट्रेस और एक अन्य आदमी पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान वह चाकू को लहरा रहा था जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस हमले में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बॉरो मार्केट के अलावा वॉक्सहॉल इलाके में भी हमले की ख़बरें मिल रही हैं.
वहीं लंदन पुलिस ने दोनों घटनाओं के बाद पुष्टि कि है कि यह आतंकी हमला है.
इस बीच इंग्लैंड की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इन घटनाओं के बाद सुरक्षा विभाग के आला अफसरों के साथ एक आपात बैठक बुलाई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. ट्रंप ने ब्रिटेन की सरकार को हर संभव मदद का भरोसा जताया है.