लंदन. भारतीय बैंकों को 9 हजार करोड़ का चूना लगा कर लंदन भागा भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या लंदन पुलिस की गिरफ्त में है. बताया जाता है कि माल्या को लोन डिफॉल्ट के मामले में पकड़ गया है. भारत की अदालत में उसके खिलाफ सुनवाई चल रही है. लोन लेकर माल्या ने इसकी राशि नहीं चुकाई है.
आरोप है कि माल्या ने बैंकों के 9000 करोड़ रुपये उधार लिए और बात जब कर्ज चुकाने की आई, तो वह भारत से ब्रिटेन भाग गया. कर्ज यूपीए सरकार के समय लिए थे. एनडीए सरकार के दौरान माल्या लंदन भाग गया. वहां जाने के बाद उसने भारत आने से इनकार कर दिया है. भारत ने उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की है. माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भी बात चल रही है. इस बीच माल्या ने लंदन में कहा था कि उसे भारत की अदालत पर भरोसा नहीं है.
प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो उनके खिलाफ मामला चला रहा है. विजय माल्या के वकील ने कहा था कि उसके पास नौ हजार करोड़ रुपये लोन चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं. हमारी सारी संपत्ति सरकार जब्त कर चुकी है.