दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). शनिवार रात लंदन में हुई तीन आतंकी घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं पुलिस ने 3 आतंकियों को भी मार गिराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में हुए इस कायराना आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए कहा कि भारत सदैव लंदन के साथ है. बताते दे कि नरेन्द्र मोदी रविवार को ही चार देशों की यात्रा से लौटे थे. लौटते ही जब उन्हें लंदन में आतंकी हमले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत ही ट्वीट कर आतंकवाद घटना पर अपना तीव्र विरोध दर्ज किया. ट्वीट पर मोदी ने कहा, लंदन में हुए हमले हैरान करनेवाले हैं. हम इसकी निंदा करते हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार वालों के साथ हैं और हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.
– आतंकी हमलों में छह लोगों की मौत
लंदन में दो अलग-अलग जगह हुए हमलों में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 30 घायल हो गए हैं. मेट्रोपॉलिटन पुलिस सहायक आयुक्त मार्क रॉउले ने बताया कि लंदन ब्रिज पर एक वैन ने लोगों को कुचल दिया. वैन लंदन ब्रिज स्टेशन की ओर जा रही थी.
– रेस्तरां में लोगों पर चाकू से हमला
इसके बाद वैन बोर बाजार पहुंची, जहां तीन हमलावर वैन से उतरे और उन्होंने रेस्तरां में लोगों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया, घायल हुए लोगों में एक पुलिसकर्मी भी है.
– आठ मिनट के अंदर तीन हमलावर ढेर
घटना का पता चलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंचा और महज आठ मिनट के भीतर ही तीनों हमलावरों को मार गिराया गया. ब्रिटेन में मार्च के बाद यह तीसरा आतंकवादी हमला है.