आदिकाल से ही मनुष्यों में खुबसूरत दिखने की चाह रही है. स्त्री और पुरुषों के सौंदर्य में चार चांद लगानेवाले खुबसूरत बालों की संपूर्ण देखभाल करने के लिए पिंपरी-चिंचवड स्थित एस्सेन प्रोडक्ट्स इंडिया ने समूचे महाराष्ट्र में 100 प्रतिशत शुद्ध परिवार नारियल तेल बाजार में उपलब्ध करवाया है. यह घोषणा संवाददाता संम्मेलन में परिवार नारियल तेल एस्सेन प्रोडक्टस इंडिया लि. के चेयरमेन भीमसेन अग्रवाल ने की.
सभी के लिए उपयुक्त तेल
भीमसेन अग्रवाल ने आगे कहा की, इन नारियल तेलों के साथ-साथ आनेवाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सुगंधित हेयर शाइन और बादाम तेल भी ग्राहकों के लिए विविध आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध करवाए हैं.
चूंकि परिवार नारियल तेल 100 प्रतिशत शुद्ध होता है, इसलिए यह तेल महिलाओं-पुरुषों के बालो के लिए काफी उपयोगी है. भीमसेन अग्रवाल ने परिवार, सेहत, प्योर केयर नारियल तेल के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, हमारी कंपनी किफायती दामों पर महिलाओं-पुरुषों, युवक-युवतियों को यह 100 प्रतिशत शुद्ध नारियल तेल उपलब्ध करवा रही है.
100 प्रतिशत शुद्ध नारियल का तेल
भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि, परिवार नारियल तेल के साथ ही प्योर केयर और सेहत 100 प्रतिशत शुध्द नारियल तेल बोतल व पाऊच में किफायती दरों में ग्राहकों को उपलब्ध होंगे. इसके लिए पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, अहमदनगर, ठाणे, नाशिक, सातारा, कोल्हापुर, सांगली, जलगांव जैसे महाराष्ट्र के अनेक प्रस्थापित शहरों में और इन शहरों के ग्रामीण इलाकों के साथ ही विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र और खानदेश, कोंकण आदि सहित समूचे महाराष्ट्र में हमारी कंपनी ने सेहत/परिवार नारियल तेल आकर्षक पैक में उपलब्ध कराए गए है.
बाल सफेद होने का अनुपात करता है कम
उक्त तेल 50 एम एल से लेकर 500 एम एल के आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध करवाए गए हैं. अग्रवाल ने कहा कि, आम आदमी को रियायती-किफायती कीमत में सौंदर्य निखारने के लिए घने-काले स्वस्थ बाल मिले इसे ध्यान में रखकर यह तेल महाराष्ट्र के मार्केट में सेहत / परिवार नारियल तेल कंपनी की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं. चूंकि सेहत / परिवार नारियल तेल 100 प्रतिशत शुद्ध होता है. इसका नियमित इस्तेमाल करने से महिलाओं-पुरुषों के बाल सफेद होने का अनुपात काफी कम हो जाता है और डैंड्रफ रहित लंबे घने चमकीले काले बाल मिलते है.
बालों को रूसी और जूँ से मुक्त करने में सहायक
नारियल तेल सुंदर, स्वस्थ और चमकदार बाल बनाए रखने में मदद करता है। यह आपके बालों के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक पोषक तत्वों में से एक माना जाता है . मध्यम श्रृंखला ट्राइग्लिसराइड्स में समृद्ध होने के नाते, यह तेल आसानी से बालों की गहराई में प्रवेश करता है और बालों के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्वों को पहुँचाता है. यह बदले में बाल विकास की दर में तेजी और बालों की हालत में सुधार लाता है. इसके अलावा, नारियल तेल की अनूठी रसायनिक संरचना आपके बालों और सिर को रूसी और जूँ से मुक्त करने में सहायक है.
त्वचा के लिए सर्वश्रेष्ठ मॉस्चराइजर
एस्सेन प्रोडक्टस इंडिया लि. के चेयरमेन भीमसेन अग्रवाल ने बताया की नारियल तेल एक सर्वश्रेष्ठ मॉस्चराइजर भी है . आज युवा वर्ग बाज़ार में आने वाली केमिकल युक्त मॉस्चराइजिंग क्रीम लगा कर अपनी त्वचा खराब कर रहे हैं. एस्सेन प्रोडक्ट्स इंडिया ने अपने नारियल तेल को विशेषज्ञों की निगरानी में शुद्धता पूर्ण रूप से तैयार करते हुए इसे न केवल बालों , बल्कि बहुआयामी लाभकारी उत्पाद के रूप में निर्मित कराया है. किसी मॉस्चराइजिंग क्रीम की जगह आप परिवार नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह त्वचा को नमी प्रदान करता है। खासतौर पर यह रूखी त्वचा के लिए सबसे बेस्ट है. ड्राई स्किन को मुलायम बनाता है . नहाने से 20 मिनट पहले नारियल तेल से फुल बॉडी की मसाज करें और बाद में ताजे पानी से नहा लें. जो आपके शारीर के लिए अत्यंत लाभकारी है. श्री अग्रवाल ने यह भी बताया की नारियल तेल में एंटी एजिंग के गुण पाए जाते हैं. आंखों के आस-पास हाथों पर नारियल तेल की कुछ बूंदे लेकर मसाज करने से स्किन ग्लोइंग और मुलायम बनेगी. परिवार नारियल तेल के इस्तेमाल से डार्क सर्किल और झुर्रियां नहीं पड़ती है.