धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – शनिवार की रात साढ़े दस बजे के बीच एक गैराज में स्प्रे पेंटिंग के लिए आयीं हुई दों लग्जरी बस खाक हो गई है। पुलिस ने अग्नि उपद्रव का मामला दर्ज किया है। चालीसगाँव रोड स्थित राजदीप ऑटो कंसल्ट के पास अंसारी रईस सलीम की स्प्रे पेंटिंग की गैराज मे सोनपरी तथा साई सिद्धि लग्जरी ट्रैवल्स कंपनी की यात्री बस पिछले दिनों से मरम्मत और स्प्रे पेंटिंग कार्य कराने के लिए गैरेज में खड़ी थी। शनिवार की रात 10:30 बजे के दौरान अचानक से बैटरी वायर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लग्जरी बस में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया पास में खड़ी हुई दूसरी लग्जरी बस को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया । गैराज मालिक ने चालीसगांव रोड पुलिस थाने में पुलिस को बताया कि इस अग्नि उपद्रव में दोनों बसों का अगले टायर और कुशन जल कर ख़ाक हो गया है । जिस में दोनों बस का तकरीबन दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है ।अंसारी रईस सलीम की शिकायत पर चालीसगाँव रोड़ पुलिस ने अग्नि उपद्रव का मामला दर्ज किया है।