श्रीनगर. पिछले काफी समय से कश्मीर में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में कई आतंकवादियों को मार गिरया है. सेना ने आतंकवादियों की लिस्ट बना रखी है और चुन-चुन कर इन्हें मारा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने कश्मीर में एक्टिव आतंकी संगठन लश्करे-तैयबा पर सोमवार को चुटकी ली. उन्होंने कहा, सुना है कि लश्कर कमांडर की जगह खाली है, लेकिन कोई लेने के लिए तैयार नहीं है. वैद्य ने मीडिया से बातचीत में ये कमेंट किया. उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर में शांति कायम होने तक आतंकियों का सफाया जारी रहेगा. आर्मी और सिक्युरिटी फोर्सेज ने कश्मीर में ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ छेड़ रखा है, जिसके तहत आतंकियों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है.
– 7 महीनों में मारे गए 109 आतंकवादी
राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एसपी वैद्य ने ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ पर मीडिया के सवाल पर ये बयान दिया. इसके तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. होम मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 7 महीनों में कश्मीर में 109 आतंकी मारे गए, जो कि इस दशक में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 2016 में 150 आतंकी मारे गए थे, लेकिन वो आंकड़ा पूरे साल का था.