जामनेर (नरेंद्र इंगले):सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब बीते दो सालो से फ़ोरलेन परीयोजना तहत 8 करोड रुपये की लागत से संचालित सडक निर्माण के चरणबद्ध काम के दौरान दिनदहाडे काटे जा रहे पेड का तना दिशाहिन होकर सिधे बीओटी मार्केट पर जा धमका जिसकी जद मे आकर पार्किंग मे खडे कुछ दोपहिया वाहन क्षतीग्रस्त हो गए है . जैसे हि नीम का विशाल पेड मार्केट के प्रान्गन मे गिरा वैसे हि धमाके जैसा आवाज हुआ . स्कूल विसर्जीत होने के बाद घर वापसी के लिए बस स्टैंड पर मौजुद छात्र और अन्य यात्री तमाशबीन बनकर घटनास्थल की ओर दौडे , देखते हि देखते मुख्य सडक पर यातायात बुरी तरह से ठप्प हो गया . लकडहरो ने मुश्तैदी से गिराए गए पेड की शाखाओ को काटकर मलबा हटाया . पुलिस ने मोर्चा संभालते हूए यातायात सुचारु कीया . क्षतीग्रस्त वाहनो का मुआयना कीया गया . सौभाग्य से पैदलयात्री पेड की चपेट मे आने से बच गए . खतरनाक मोड पर विकास – नगर की शक्ल बदलने के लिए युद्धस्तर पर चलाए जा रहे विकास के कामो की रफ्तार इतनी तेज है की आम लोग भौचक्के रह गए है इसी की कडी कहि जाती और बीते 2 सालो से चलायी जा रहि फ़ोरलेन परीयोजना के निर्माण कार्य ने भी इन दिनो अचानक कमाल की रफ्तार पकड ली है . व्यस्त सडक पर दिनभर चलाए जा रहे काम से राहगिरो को जहा परेशानीयो का सामना करना पड रहा है वहि संबंधीतो द्वारा बरती जा रहि लापरवाहि से विकास एक खतरनाक मोड पर आ पहुचा है और नागरीको के जानोमाल की सुरक्षा का विषय गंभीर बनते नजर आ रहा है जिसे लेकर जनता मे कई सवाल उठाए जा रहे है .कुछ महिने पहले पाचोरा सडक के बीचोबीच सिमेंट से लदा ट्रक विकास से हि जुडे भुमीगत सुरंगो की ढहने से बैठ गया था तब भी मुख्य सडक का यातायात परीचालन घंटो तक चरमराया था . विकास की रफ्तार को निगम के आम चुनावो से जोडकर देखा जा रहा है