इलाहाबाद. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से करते हुए उन्हें जननेता करार दिया है. मोहन भागवत के मुताबिक़ भारतीय राजनीति में लाल बहादुर शास्त्री के बाद पीएम मोदी दूसरे ऐसे नेता हैं, जिनकी बात लोग मानते हैं और उसका अनुसरण करते हैं. हालांकि उन्होंने पीएम मोदी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन यह कई बार कहा कि मौजूदा दौर में देश तेजी से तरक्की कर रहा है और दुनिया भर में भारत की विश्वसनीयता भी बढ़ी है.
भागवत के मुताबिक़ पीएम मोदी के स्वच्छता व योग अभियान की जमकर तारीफ़ हो रही है. इतना ही नहीं मोदी राज में भी गंगा का प्रदूषण दूर न होने पर भी उन्होंने मोदी सरकार का बचाव किया और कहा कि गंगा को प्रदूषणमुक्त करने का अभियान जन सहभागिता के बिना मुमकिन नहीं है. उनके मुताबिक़ देवताओं को तारने वाली गंगा आज लोगों के गलत आचरण की वजह से प्रदूषित हुई हैं.
मोहन भागवत ने यह बातें इलाहाबाद के मांडा इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और उनकी पत्नी ललिता शास्त्री की मूर्तियों का अनावरण करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं. इस मौके पर उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना गणेश भगवान तक से कर डाली.
उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने हफ्ते में एक वक्त के उपवास की जो अपील की थी, उसका असर आज तक है. मोहन भागवत ने यहां करीब एक घंटे तक भाषण दिया, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री और पिछड़ों को आरक्षण देने वाले वीपी सिंह की पैतृक कोठी में हुए कार्यक्रम में उन्होंने आरक्षण पर एक लफ्ज भी नहीं बोला.