इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (68) और उनकी बेटी मरियम (44) को शुक्रवार रात लाहौर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. भ्रष्टाचार निरोधी संस्था नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) हेलिकॉप्टर के जरिए दोनों को रावलपिंडी की अदियाला जेल ले जाया जाएगा. फ्लाइट लैंड होने से पहले कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच एयरपोर्ट के पास नवाज के समर्थक उग्र हो गए और पत्थरबाजी की. अफसरों ने नवाज की मां और भाई शहवाज के बेटे को एयरपोर्ट के अंदर जाने की इजाजत दी है. इससे पहले पुलिस ने लाहौर में नवाज के कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया. नवाज और मरियम को पाकिस्तान की कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाई है.
– समर्थकों के लिए भेजा वीडियो मैसेज
लंदन से अबुधाबी की तरफ जाते वक्त नवाज ने एक वीडियो मैसेज में कहा, जो मेरे बस में है और जो मेरे बस में था वो मैंने कर दिया है. मुझे 10 साल की सजा हुई है, लेकिन मैं ये कुर्बानी पाक की नस्लों के लिए दे रहा हूं. मेरी लोगों से अपील है कि वे मेरे साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलें और मुल्क की तकदीर बदलें.
नवाज ने लाहौर आने से पहले कहा कि मैं आवाम से कहना चाहता हूं कि वो पाकिस्तान क्रांतिकारी बदलाव के लिए अन्याय और अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएं. साथ ही उन्होंने मीडिया से सच दिखाने और किसी के दवाब में नहीं आने की अपील की.
सूत्रों के मुताबिक, नैब ने नवाज और मरियम को अदियाला जेल ले जाने के लिए गृह मंत्रालय से हेलिकॉप्टर की मांग की थी. मंत्रालय ने संस्था को वो ही हेलिकॉप्टर मुहैया कराए हैं, जो प्रधानमंत्री के लिए रिजर्व रखे जाते हैं. यानी जिन हेलिकॉप्टरों में नवाज कभी देश का दौरा करते थे, अब उन्हीं हेलिकॉप्टरों में जेल तक का सफर पूरा करेंगे.
नवाज और मरियम को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उनके दोस्तों और परिजन ने विदाई दी. मरियम ने भी ट्वीट किया, कि मैंने अपने बच्चों से मुश्किल हालात का मजबूती से सामना करने के लिए कहा है, लेकिन बच्चे तो बच्चे होते हैं. अलविदा कहना मुश्किल होता है, फिर वह चाहे बच्चों से ही क्यों न कहना हो. नवाज के बेटे हुसैन ने बताया कि उनकी मां कुलसुम ने एक महीने बाद आंख खोली. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता. उन्हें दुआओं की जरूरत है. कुलसुम नवाज का लंदन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
– शरीफ परिवार ने लंदन में खरीदे थे 4 फ्लैट
कोर्ट ने हाल ही में नवाज को 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही उन पर करीब 72 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया. मरियम को 7 साल जेल में गुजारने होंगे और 18 करोड़ रुपए का जुर्माना देना होगा. उनके पति सफदर (54) को 1 साल की सजा सुनाई गई है. पूरा मामला लंदन के अवेनफील्ड स्थित 4 फ्लैट से जुड़ा है. नवाज ने ये फ्लैट 1993 में खरीदे थे. वहीं, गुरुवार रात नवाज के दो पोते जुनैद सफदर और जकारिया हुसैन को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर एक प्रदर्शनकारी से मारपीट का आरोप है. जुनैद नवाज की बेटी मरियम और जकारिया नवाज के बेटे हुसैन का बेटा है.