नोयडा ( तेजसमाचार संवाददाता )- दादरी पुलिस ने दूकान लुटने की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया । पुलिस सूत्रों के अनुसार यह बदमाश सुनार की दुकान लूटने की योजना बना रहे थे । पुलिस को मुखबिर ने सुचना दी रामा ताकेज़ दादरी के पास बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं । सुचना के आधार पर दादरी पुलिस ने तुरंत टीम बनाई और छापामारी की । इन चारों को मुखबिर की सुचना पर रामा ताकेज़ से रात के समय गिरफ्तार कर लिया । पकडे गए इन चारों की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है इन की उम्र 21 से 24 साल के बीच है इन की उम्र 21 से 24 साल के बीच बताई जा रही है । यह चारों बदमाश आकाश उर्फ़,बाबा वासुदेव ,अरुण, राहुल शर्मा दादरी इलाके के रहने वाले हैं । बताया गया है की , लूट व चोरी के कई मामलों में ये चारों पहले भी जेल जा चुके हैं । पुलिस को इनके पास से दो तमंचा , तीन कारतूस , एक चाकू व दो चोरी की मोटरसाइकल , एक नकाब व एक टार्च बरामद किया गया है ।