मुंबई(तेज़ समाचार डेस्क): मर्सिडीज़-एएमजी जीएलसी के दो वेरिएंट 220डी 4मैटिक और 300 4मैटिक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, मौजूदा वेरिएंट की कीमत 53 लाख से 55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) के बीच है, संभावना है कि 43 4मैटिक कूपे की कीमत 80 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी जीएलसी का एएमजी मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी जीएलसी43 कूपे की कीमत 74 लाख 80 हजार रुपये है। मर्सिडीज की तरफ से देश में इस साल की ये अठवीं लॉन्च है। ये गाड़ी जरूर जीएलसी का एएमजी वेरिएंट है लेकिन लुक और फीचर्स के लिहाज से बिलकुल अलग। कूपे कार होते हुए भी इसमें 590 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। एसयूवी जीएलसी 43 कूपे में 3 लीटर का इंजन लगा है जो 367 बीएचपी पावर देता है और ये सारा पावर 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर के सहारे चारों पहियों को रफ्तार देता है। 100 किलोमीटर की रफ्तार ये 4.9 सेकेंड में छू लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर है।