नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – तीन तलाक विधेयक के पास होने के बाद शुक्रवार को लोकसभा में 80 से अधिक निजी विधेयक पेश किए गए . इनमें गायों की सुरक्षा, सरकारी आयोजनों में मांसाहारी भोजन परोसने पर रोक की मांग और साहित्यिक स्वतंत्रता की गारंटी संबंधी विधेयक प्रमुख हैं.
सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवेश वर्मा ने सरकारी आयोजनों में मांसाहारी भोजने परोसने पर रोक की मांग करते हुए ‘आधिकारिक सरकारी बैठक एवं समारोह (मांसाहारी भोजन परोसने का प्रतिषेध) विधेयक-2018’ पेश किया. भाजपा ने निशिकांत दुबे ने ‘गौर संरक्षण विधेयक-2018’ पेश किया जिसमें उन्होंने गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए संविधान के अनुच्छेदों 37 और 48 अनुपालन करने हेतु उपाय सुझाने के लिए एक प्राधिकरण गठित करने की बात की है.
कांग्रेस के शशि थरूर देश में साहित्यिक स्वतंत्रता की गारंटी और संरक्षण के लिए ‘साहित्यिक स्वतंत्रता विधेयक-2018’ पेश किया. इनके अलावा कई सदस्यों ने अलग अलग विषयों से संबंधित निजी विधेयक पेश किए.