पुणे।लोनावला के पास मंकी हिल में रेलवे पटरी पर पहाड़ों से पत्थर सरकने की घटना सामने आई । इससे रेलवे मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ तीन लोग घायल हुए हैं। हुबली एक्सप्रेस में सुबह छह बजे के करीब पत्थर गिरने से यह हादसा हुआ।
यात्रियों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।लोनावला और खंडाला स्टेशन के बीच मंकी हिल के पास लैंडस्लाइड में काफी बड़े पत्थर हुबली लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस पर आ गिरे।
ट्रेन का छप्पर तोड़कर ये पत्थर सीधे स्लीपर डिब्बे में सोए यात्रियों के ऊपर जा गिरे।दुर्घटना में जान-माल की हानि नहीं हुई है लेकिन रेलवे मार्ग की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। लैंडस्लाइड की वजह से हुबली एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चल रही है। घटना ज्यादा गंभीर नहीं होने की वजह से रेलवे की आवाजाही पर खास असर नहीं हुआ लेकिन मुंबई से आनेवाली इंद्रायणी एक्सप्रेस तूफान बारिश की वजह से देरी से चल रही है।