मुंबई( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) :खबर है कि पॉपुलर टीवी शो ‘खिचड़ी’ का तीसरा सीजन आने वाला है. साल 2002 में शुरू हुए इस शो को इतना पसंद किया गया था कि ये दो साल चला था.इसके बाद इस शो साल 2015 में वापसी की थी. क्रेजी गुजराजी परिवार इस अपने पुराने किरदारों के साथ वापसी कर रहा है. इनमें अनंग देसाई, राजीव मेहता, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, जमनादास मजीठिया शामिल हैं.शो की वापसी पर इसके कलाकार और प्रोड्यूसर्स में से एक जमनादास मजीठिया का कहना है, हमने खिचड़ी का सफर स्टार प्लस के साथ शुरू किया था. अब दोबारा इस चैनल के साथ वापसी को लेकर हम बेहद खुश हैं.