नई दिल्ली ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – बीसीसीआइ महिला अंडर-19 वनडे लीग के एक मुकाबले में शुक्रवार को नागालैंड अंडर 19 टीम को प्रतिद्वव्दी केरल की टीम ने सिर्फ 2 रन पर ऑल आउट हो कर दिया। नागालैंड अंडर 19 टीम ने कुल 17 ओवर खेलते हुए सिर्फ दो रन ही बनाये ।
टीम की ओपनर बल्लेबाज मेनका अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 18 गेंदें खेलते हुए एक रन बनाया। इसके अलावा जबकि टीम का दूसरा रन वाइड गेंद से आया। यह वाइड गेंद केरल की गेंदबाज एलीना सुरेंद्रन ने फेंकी थी। उन्हें मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। एलीना ने 3 ओवर में 2 मेडन ओवर फेंका 2 रन दिए । यह मुकाबला गुंटुर के जेकेसी कॉलेज मैदान पर खेला गया ।
केरल की ओर से टीम की दूसरी गेंदबाज सौरभ्या पी ने 6 मेडन ओवर फेंकते हुए 2 विकेट लिए । जबकि कप्तान मीनू मनी ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 4 विकेट लिए । गेंदबाज़ सैंद्रा सुरेन और बिबे सेबेस्टियन ने 2 – 2 ओवर फेंकते हुए बिना कोई रन दिए 1-1 विकेट लिए। वहीँ केरल को जीत के लिए 3 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने सिर्फ एक ही गेंद में हासिल कर लिया। नागालैंड की ओपनर गेंदबाज दीपिका कैनतुरा ने अपने ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से की और उसके बाद उनकी अगली ही गेंद पर केरल की प्रारंभिक बल्लेबाज अंशु एक राजू ने चौका जड़ते हुए टीम को विजय दिला दी।