धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – साक्री तहसील के मालमाथ परिसर के निजामपुर जैताने के दीपक राजु भील के घर के पास शनिवार देररात १ से ३ बजे के बीच भेडिय़ें यां वन्य प्राणी ने हमला कर ५० में से २५ भेड़ों को मार डाला। एवं ३ भेड़ गंभीर है। इसकी जानकारी मिलते ही पशु वैद्यकीय अधिकारी डा.गावित, जैताण के पटवारी रोजगावकर, वन विभाग के वनरक्षक सोनवणे, ग्राम विकास अधिकारी योगेश सोनवणे आदि ने घटनास्थल पर आकर २ लाख ८० हजार रुपये का नुकसान होने का पंचनामा किया। तथा यह पंचनामा भरपाई के लिये शासन की ओर भेजा जाएगा। दीपक राजु भील ने बकरियों को बेचकर मेेडियां ली थी। ५० मेडिंयों में से २८ मेडियां चली गई। अब २२ भेड़ बाकी है। मेरा एकमात्र रोजगार का साधन था। शासन द्वारा नुकसान भरपाई जल्द से जल्द देने यां भरपाई के रूप में २८ भेड़ देने की बिनती दीपक भील ने की है।