धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):सूरत नागपूर राष्ट्रीय महामार्ग पर साक्री तहसील के दहिवेल गांव के नजदीक भयंकर हादसा होने से चूक गया। वापी(गुजरात)से धुलिया की ओर आनेवाली बस की ट्रक से भिड़ंत बस चालक की सावधानी से होते होते बच गई । इस दुर्घटना की वजहसे बस में सवार यात्रियों को मामूली खरोंचे आयी,जब कि एक बुजुर्ग महिला को आयी गंभीर चोटों के चलते उन्हें जिला हस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया ।
तेज रफ्तार से गुजरात की ओर जा रहे ट्रक की दिशा ठीक बसपर आ कर भिड़ने जैसी ही थी।बस चालक ने समय रहते बस रास्ते के नीचे उतार दी व रोकने हेतु मिट्टी के ढेर पर चढ़ाने से भिड़ंत होनेसे बच गई।बस का संतुलन बिगड़ने के पश्चात भी बस चालक की समझदारी ने यात्रियों को गंभीर हादसे से बचाने के लिए सभीने चालक को धन्यवाद दिए।

दूसरी ओर बेकाबू ट्रक के चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक चालक नशे में होने के कयास लगाए हैं। बस में जो चार पाँच घायल यात्री थे , वह दुर्घटना होने के तुरंत बाद में इलाज के लिए बगैर सूचना किये चले गए थे।कुछ यात्रियों की चोटों का पर दहीवेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया।एक बुजुर्ग महिला के अलावा किसी यात्री को गंभीर चोट नही आयी।उक्त महिला को जिला सरकारी हस्पताल में भेजा गया है।
साक्री डिपो के प्रमुख पंकज देवरे,अरमान पिंजारी, संगीता बागुल, वरिष्ठ लिपिक बाबा पाटिल ने जैसे ही खबर मिली ,दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया।
बसचालक : पी.सी.शिंदे बस क्रमांक एम एच 20बी एल1646 जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई वह ट्रक चालक : गुलाम सिंग सोलंकी नि.हलोल (गुजरात)जी जे 04 डब्ल्यू 2223
