वाराणसी (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक बार फिर एक निर्माणधीन फ्लाइओवर का कुछ हिस्सा सड़क पर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से लोग बाल-बाल बचे. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. फ्लाईओवर की प्लेट बाबतपुर सड़क में गिरी. पिछले एक महीने में वाराणसी में निर्माणधीन फ्लाईओवर के गिरने की ये दूसरी घटना सामने आई है. प्लेट के गिरने के बाद कार्यस्थल पर फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं।आपको बता दें कि इससे पहले वाराणसी के कैंट इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस हादसे की चपेट में एक मिनी बस, कार और बाइकें आई थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक और फ्लाईओवर हादसा हुआ है। वाराणसी में 16 दिन के बाद यह दूसरा फ्लाईओवर हादसा है।