वाराणसी – उत्तरप्रदेश में कॉंग्रेस एक बार फिर से पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरने जा रही है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक रोड शो करेंगी. इस रोड शो के साथ ही यह तय हो गया है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आक्रमक चुनाव प्रचार की रणनीति पर काम करेगी. सूत्रों के अनुसाआर यह ८ की मी लंबा रोड शो होगा. यह राजनीति में ऐसे बहुत ही कम मौके देखने को मिलते हैं जब शीर्ष नेता आपस में एक दूसरे को सीधे चुनौती देते हैं. वाराणसी में होने जा रहे इस रोड शो को जोरदार बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी शीला दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को होने वाले इस रोड शो में उप्र कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, रीता बहुगुणा जोशी, जफर अली, संजय सिंह, राणा गोस्वामी, राजेश मिश्रा, अजय राय, राजेशपति त्रिपाठी हिस्सा लेंगे. यह रोड शो ‘27 साल, यूपी बेहाल’ अभियान के तहत होगा. मंगलवार दोपहर 12 बजे रोड शो कचहरी में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा . यह रोड शो इंगलिशियालाइन में संपन्न होगा जहां सोनिया गांधी भाषण देंगी इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगी. रोड शो ख़त्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगी