धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ ज़िला अधिकारी कार्यालय में प्रभारी कलेक्टर नंदकुमार बेडसे ने किया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि मोटर वाहन दुर्घटना प्रभावी ढंग से प्रभावित हो और नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
– यातायात नियमों का नहीं किया जाता पालन
वाहन चलाने वाले नागरिकों को जागरुक किया जाना कि वाहन धीरे चलाएं जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो, सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मौत हो रही है, जिसमें लाखों लोगों के घर उजड़ रहे हैं, कहीं गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या के समाधान के लिए आम नागरिकों को यातायात नियमो के प्रति जागरुक होना चाहिए वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए सही तरीके से वाहन चलाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो जिसमे लाखों लोगों के घर उजड़ ने से बच सके प्रभारी ज़िला अधिकारी पुलिस अधीक्षक एम. रामकुमार, उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी अविनाश राऊत, सहाय्यक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयंत चव्हाण, मोटारवाहन निरीक्षक अभिजित वाघमारे, रणजित पाटील, अतुल चव्हाण आदि अधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस दौरान मान्यवर के हाथों से रस्ता सुरक्षा जानकारी की पुस्तिका का लोकार्पण किया गया है.
– महीनें में औसतन 24 दुर्घटनाएं
पुलिस अधीक्षक रामकुमार ने कहा हैं कि धुलिया जिले से तीन राजमार्ग गुजरते हैं महीने में औसत सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की मौत होती है. यह एक गंभीर मामला है. इस पृष्ठभूमि के कारण, ड्राइवरों को ध्यान से ड्राइव करना चाहिए. उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राउत ने कहा, कई दुर्घटनाएं लापरवाही के कारण घटित होती हैं. इसके अलावा, वाहनों के नियमित रखरखाव की कमी के कारण दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है. इसलिए हर किसी को यातायात नियमों का पालन करना होगा. इसे दूसरों को परिवहन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. यदि ऐसा होता है, तो दुर्घटनाओं की संख्या कम हो सकती है.आम नागरिक को नियमों के प्रति जागरुक कर सुरक्षित वाहन चलाने की अपील परिवहन विभाग ने की एवं बताया कि यदि शराब पीकर कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते पाया जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा एवं यातायात नियमों का पालन करने नागरिको को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.