धुलिया (तेज समाचार डेस्क). विकास के नाम पर देवपुर जूना धुलिया स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर को लोक निर्माण विभाग ने कड़े पुलिस बंदोबस्त में तोड़ दिया. मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे पूर्व विधायक तथा शिवसेनाप्रमुख हिलाल माली को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस घटना से शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
जानकारी के अनुसार देवपुर जूना धुलिया स्थित प्राचीन महादेव मंदिर तथा श्मशान भूमि का अतिक्रमण सोमवार सुबह लोकनिर्माण विभाग के द्वारा हटाया गया. बताया जा रहा है कि पांझरा नदी के दोनों किनारों पर विधायक अनिल गोटे के फंड से साढ़े पांच किलोमीटर की सड़क मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
इस सड़क निर्माण में शहर का प्राचीन शिव मंदिर बाधा माना जा रहा था. इस महादेव मंदिर तथा लिंगायत समाज के अतिक्रमण को लेकर पिछले दिनों विधायक गोटे और शिवसेना प्रमुख हिलाल माली में विवाद भी हुआ था. जिसमें विधायक गोटे ने हिलाल माली तथा अन्य लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने की शिकायत आजाद नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी.
– तोड़े जाने के पहले हटाई गई मूर्ति
सोमवार की सुबह लोक निर्माण विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में महादेव मंदिर में पूजन किया गया और मूर्ति को उसके स्थान से हटाया गया उसके बाद लोकनिर्माण अभियंता विनोद भदाने, उप अभियंता एजाज शाह आदि ने अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाने का आदेश दिया. इस दौरान पूर्व विधायक शरद पाटिल तथा शिवसेना प्रमुख हिलाल माली सहित अन्य लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा मंदिर पर बुलडोजर चलाने का विरोध किया.

– कार्रवाई के दौरान पत्थरबाजी
बताया गया है कि इस मौके पर पुलिस प्रशासन तथा लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों पर पत्थरबाजी की घटना भी हुई है, लेकिन पुलिस प्रशासन पथराव की घटना का खंडन किया है. इस दौरान पुलिस ने मंदिर तोड़ने के विरोध में रुकावट पैदा करने वाले में पूर्व विधायक शरद पाटिल शिवसेना प्रमुख हिलाल माली तथा अन्य 28 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. देर शाम तक महादेव मंदिर और श्मशान भूमि का अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे सीएसपी सचिन हिरे क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल देवपुर पुलिस निरीक्षक दत्ता पवार सिटी पुलिस निरीक्षक दिलीप गांगुर्डे आजाद नगर निरीक्षक शिवाजी राव बुधवन्त आदि अधिकारियों ने सुरक्षा के अभूत पूर्व इंतजाम कर रखे थे.