सुकमा (तेज समाचार प्रतिनिधि). सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में करीब 300 नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की टुकडी पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 6 जवान घायल हो गए. इस हमले के पीछे मूल वजह यह बताई जा रही है कि क्षेत्र के नक्सली परिसर में विकास नहीं चाहते. इसीलिए ये नक्सली यहां बनाई जा रही सड़क का विरोध कर रहे है. इसी विरोध के चलते नक्सलियों इस हमले को अंजाम दिया है.
सीआरपीएफ की टीम सुकमा के चिंतागुफा में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगी हुई थी. चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब बुरकापाल क्षेत्र में था, तब नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया.
– CRPF की देखरेख में हो रहा है काम
बताया जाता है कि हमले की जगह पर सड़क बनाने का काम चल रहा था. इसे रोकने के लिए नक्सली लगातार धमकी दे रहे थे. लेकिन सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर उन्हें चुनौती दी थी. इतना ही नहीं सीआरपीएफ ने यहां रोड बनाने के काम को रुकने नहीं दिया था. इसलिए नक्सली बुरी तरह बौखलाए हुए थे.