नई दिल्ली ( तेजसमाचार संवाददाता ) – बैंकों से लगभग 9000 करोड का कर्जा लेकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार करने के बाद अदालत ने जमानत भी दे दी । विजय माल्या को स्कॉटलैंड यार्ड से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि विजय माल्या को भारत सरकार के आग्रह पर हिरासत में लिया गया। गौरतलब है कि भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी का सामना कर रहे माल्या देश छोडकर काफी वक्त से लंदन में रह रहे थे। इसके अलावा माल्या पर कई दूसरे गंभीर वित्तीय आरोप भी लगे हुए हैं। टीवी चैनलों के अनुसार उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत पर छोड दिया गया। जमानत मिलने के बाद माल्या ने ट्वीट किया-भारतीय मीडिया ने मामले को बढाकर पेश किया है। यहां अब प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हुई है। कोर्ट प्रत्यर्पण के मामले पर सुनवाई करेगा। विदित हो की एसबीआई की अगुवाई वाले 17 बैंकों के समूह ने विजय माल्या को क़र्ज़ दिया था। शराब कारोबारी विजय माल्या बिना कर्ज चुकाए पिछले वर्ष मार्च माह में लंदन चले गए थे। इससे पहले माल्या ने यूएसएल के साथ डील की थी, जिसमें उन्हें कंपनी से हटने के एवज में 500 करोड रुपये से ज्यादा की रकम मिली थी और उस वक्त रही किसी भी पर्सनल लायबिलिटी से वह मुक्त कर दिए गए थे। हांलांकि इसके कुछ दिन बाद ही भारत की सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को पासपोर्ट सहित 30 मार्च, 2016 को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी माल्या सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुए