जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – जलगांव ने विकासात्मक दृष्टी से कारखानों, उद्योगों, तकनिकी गुणवता में महारत हासिल करते हुए विश्व स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है. समय की व्यापक मांग के हिसाब से प्रकाशन माध्यम में भी जलगांव की कल्पकता, विविधता प्रस्तुतीकरण का बोलबाला रहा है. इसी दिशा में अग्रेसर होते हुए मनीष अविनाश पात्रीकर ने जलगांव से ” ग्राहक दृष्टी ” के रूप में एक नई शुरुवात की है. विज्ञापन,मार्केटिंग व ग्राहक हितों को जोड़ता हुआ यह नया उपक्रम एक सराहनीय कदम है.
इससे पहले भी जलगांव में इस क्षेत्र में आनंद मल्हारा, सुशिल नवाल, अनंत भोले, जयंत पाटिल आदि ( और भी नाम हैं ) ने अलग अलग तरह के प्रयोग किये हैं. सोशल मीडिया के अवतरण के साथ विज्ञापन – मार्केटिंग क्षेत्र में कई चुनोतिया भी बढ़ी हैं, जहां चमक दमक का यह विश्व सुलभ हुआ है, वहीँ ग्राहक के लिए विश्वसनीयता एक अनसुलझी पहेली बन गया है. ऐसे में जलगाँव में सम्पादक रहे पत्रकार दिलीप तिवारी द्वारा सोशल मार्केटिंग का कांसेप्ट शुरू किया गया है. दिलीप तिवारी सामजिक विषयों के अलावा व्यापारिक विशेषता के लेख, व्यवसाईक लोगों के कार्यों, योगदान को सुन्दर तरीके से कलमबद्ध करके जनजन तक पहुंचा रहे हैं.
” ग्राहक दृष्टी ” से पूर्व में महाबल परिसर व विभाकर कुरंभट्टी के अवर मार्किट ने भी कुछ नै सोच प्रस्तुत की है. विभाकर कुरंभट्टी के अवर मार्किट ने तो जलगांव से बाहर नासिक में अब अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है.
” ग्राहक दृष्टी ” का प्रारम्भ एक क्रांतिकारी निर्णय – दिलीप धारुरकर
भारतीय समाज में बाज़ार क्षेत्र की निर्णायक भूमिका निभाने वाले ग्राहक के प्रति दृष्टिकोण रखते हुए ” ग्राहक दृष्टी ” का प्रकाशन एक क्रांतिकारी निर्णय है. उक्त उदगार राज्य सुचना आयुक्त दिलीप धारुरकर ने ग्राहक राजा पुरस्कार वितरण व ग्राहक दृष्टी मासिक के प्रकाशन के अवसर पर व्यक्त किये.
इस दौरान मंच पर राज्य सुचना आयुक्त दिलीप धारुरकर, महाराष्ट्र ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष डॉ विजय लाड, महापौर ललीत कोल्हे, उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के कुलपति पी. पी. पाटील, रामकृष्ण पब्लिकेशन्स् के अध्यक्ष अविनाश पात्रीकर, ग्राहक दृष्टी के मुख्य संपादक श्यामकांत पात्रीकर, संचालक मनीष पात्रिकर आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम में ग्राहक हित में कार्य करने वाले समीर जैन, जीतेन्द्र पवार , जयविजय निकम , भूषण पाटिल , दिलीप चौबे , विजय मोह्रीर योगेश सूर्यवंशी, दत्ता शेलके आदि को ग्राहक राजा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उच्च गुणवत्ता का माल ग्राहकों तक पहुंचा कर एक विशिष्ट सुपर शॉप की संकल्पना प्रारंभ करने के लिए नवजीवन सुपर शॉप के अणि कांकरिया व विज्ञापन क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करते रहने वाले मल्टी मीडिया फीचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीइओ सुशिल नावाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
प्रख्यात आनंद गुप्ते का विज्ञापन प्रसारित हुआ था जलगाँव से
जैन उद्योग समूह के विस्तार के साथ देश विदेश में विज्ञापन प्रकाशन की आवश्यकताएं बदने लग गईं. इसी बीच प्रख्यात रचनाकार, कल्पक, लेखक आनंद गुप्ते ने जैन इर्रिगेशन के पाईप उत्पाद के लिए एक विज्ञापन सिरीज़ बनाई थी. इनमे से एक विज्ञापन में दो माइलस्टोन दिखाए गए थे और उनपर दो अँगुलियों से दुरी नापते हुए लिखा हुआ था की ” जैन पाईप अब प्रत्येक 50 किलोमीटर पर.. इस प्रसिद्ध विज्ञापन को महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर ” ग्राहक दृष्टी ” लाने वाले मनीष पात्रिकर ने रिलीज़ किया था.
समय और आवश्यकता को कैश कराने वाले सुशिल नवाल
जलगांव विज्ञापन, मार्केटिंग, प्रमोशन क्षेत्र में नित नए नए आयाम प्रस्तुत करने वाले मल्टी मीडिया फीचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीइओ सुशिल नावाल को समय को कैश करने वाला माना जाता है. ग्राहक राजा पुरस्कार वितरण के समय उन्हें सम्मानित करना एक रचनात्मक दृष्टी ही है. एक हज़ार बच्चों को राष्ट्रपति से मिलवाने वाले इवेंट से लेकर कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर और भी न जाने कितनी बड़ी हस्तियों को जलगाँव – ओरंगाबाद से साक्षात्कार कराने की कला उनमे व्याप्त है.