आगरा (तेज समाचार डेस्क). दुनिया के 7 आश्चर्यों में से एक ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लग गई है. आगरा आए दो विदेशी पर्यटकों ने साउथ गेट पर राज होटल की छत से ताजमहल के ऊपर से ड्रोन उड़ाया. इस बात की जानकारी जब पुलिस को मिली, तो पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए होटल पहुंच कर दोनों पर्यटकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने ताजमहल के ऊपर से एक ड्रोन को उड़ता देखा. ड्रोन को देख कर पुलिस और सीआईएसएफ के होश उड़ गए और ड्रोन उड़ाने वालों को ढूंढा जाने लगा. जानकारी पर कुत्ता पार्क पर तैनात पुलिसकर्मियों ने साउथ गेट स्थित होटल राज से उड़ रहे ड्रोन को कब्जे में लिया. पुलिस ने 2 पर्यटकों के साथ में होटल मैनेजर को भी पकड़ा है. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पकड़े गये पर्यटकों में एक फिलीपीन्स और दूसरा केरल का बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में विदेशी पर्यटक ने जानकारी न होने और होटल वालों से परमिशन की बात कही है. ताजमहल के आसपास 500 मीटर की परिधि में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है. जानकारी न होने और प्रशासन की लापरवाही के चक्कर में आये दिन यहां ऐसी वारदातें हो रही हैं. एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों पर्यटकों सहित होटल मैनेजर को हिरासत में लिया गया है. पर्यटक ताजगंज के राज होटल की छत से ड्रोन उड़ा रहे थे. दोनों पर्यटक थाना रकाबगंज स्थित बालूगंज के सन होटल में ठहरे हुए थे. दोनो पर्यटकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद कार्रवाई की जायेगी.


