पिंपलनेर( तेजसमाचार प्रतिनिधी ): साक्री तहसील क्षेत्र के पिंपलनेर स्थित यशोदा नगर मे गुरूवार तड़के चार बजे के बीच अज्ञात चोरों ने बंद आवासीय निवास स्थान पर सेंधलगा नक़दी के अलावा स्वर्ण जेवरात की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । पिंपलनेर थाने में नियुक्त सब इंस्पेक्टर खटकल से मामले की पुष्टि हेतु फ़ोन किया गया तो उन्होंने ने फ़ोन नही उठाया है । देर शाम तक पुलिस ने नही बताया कि चिंचोले के आवास से कितने की चोरी हुई है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश चिंचोले अपने किसी परिजन के विवाह में शामिल होने शहर से दूसरे गाँव गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने गुरुवार की सुबह चिंचोले के घर के ताले तोड़कर आवास में प्रवेश किया अंदर से दरवाजे बंद कर बेडरूम किचन हॉल में रखी आलमारी कपाट की इत्मीनान से तलाशी ली सूत्रों के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने बीस हजार रुपये के लगभग नकद तथा पांच तोले के स्वर्ण आभूषणों को चुरा लिया है । आसपास के नागरिकों ने उन्हें चोरी को सूचना दी विवाह से लौटने के उपरांत राजेश चिंचोले ने तेेेजसमचार को बताया है । तथा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पीएस आय योगेश खटकल ने जांच पड़ताल शुरू की है लेकिन पुलिस ने देर शाम तक चोरी की वारदात के बारे में जानकारी देने मे असमर्था दिखाई है ।