लंदन. क्रिकेट अब भारत का जुनून बन चुका है. कुछ साल पहले तक महिलाओं के क्रिकेट की ओर कोई खास ध्यान नहीं देता था, लेकिन मिताली राज, हरमनप्रीत, झूलन जैसे खिलाड़ियों ने महिला क्रिकेट में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है, उससे क्रिकेट के चाहनेवालों का ध्यान महिला क्रिकेट की ओर आकर्षित किया है. रविवार को खेले गए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भले ही भारतीय टीम, इंग्लैंड से हार गई हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए उसे बधाईयां मिल रही हैं. महिलाएं क्रिकेट का यह फाइनल मैच हार गई हो, लेकिन उनके उम्दा प्रदर्शन ने पूरे देश का नहीं बल्कि पूरे विश्व का दिल जीत लिया है.
महिला विश्वकप के फाइनल मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों 9 रनों से हार गई. इस हार के साथ भारतीय टीम का इतिहास रचने का सपना टूट गया लेकिन हार के बावजूद टीम के शानदार प्रर्दश के लिए उन्हें देश भर से बधाई मिल रही है. फाइनल में हार के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर क्रिकेट जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाया है.
– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमें तुम सभी पर गर्व
महिला विश्वकम के अंतिम मुकाबले में 9 रन की करीबी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- हमारी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पूरे विश्वकप के दौरान उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. हमें तुम सभी पर गर्व हैं!’
– क्रिकेट के भगवान ने कहा, ‘आप सभी ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया’
सचिन तेंदुलकर ने कहा, आप सभी का दर्द मैं महसूस कर सकता हूं, आप सभी ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, बावजूद इसके कई बार सफलता हाथ नहीं लगी. इंग्लैंड को चैंपियन बनने पर शुभकामनाएं.
– ‘आज आपका दिन नहीं था, लेकिन बहुत बढ़िया प्रदर्शन’ : सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा है, ‘इन लड़कियों पर गर्व है, हालांकि आज किस्मत नहीं थी लेकिन भारत में महिला क्रिकेट अब वाकई अपनी पहचान बना रहा है, शुक्रिया लड़कियों, आप के आत्मविश्वास को सलाम.’
– मुझे भारत की बेटियों पर गर्व है : हरमनप्रीत के पिता
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत के पिता ने कहा कि ‘टीम इंडिया जीत तो नहीं सकी, लेकिन उन्होंने अपने खेल से लोगों का दिल जीत लिया. हमें बेटियों पर गर्व है.’
– अफसोस, मैच नहीं जीत सके : पूनम के पिता
पूनम राऊत के पिता ने कहा कि पूनम अच्छा खेली, हमें उस पर गर्व है, लेकिन अफसोस रहेगा की मैच जीत नहीं सके.
– आखरी पलों में हाथ से निकल गया मैच
बता दें कि क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर भारतीय महिलाओं ने मैच में पूरी जान लगाई लेकिन आखिरी के कुछ पलों में एक के बाद खराब शॉट खेलना और दबाव में आना भारतीय टीम पर भारी पड़ गया. इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को 229 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम 219 रनों पर ही ढेर हो गई.