ग्लास्गो ( तेज़ समाचार डेस्क ) – भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने शुक्रवार को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल का टिकट कटाने के साथ ही अपना कांस्य पदक पक्का कर लिया। शानदार फॉर्म में चल रही रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवीसिंधू ने क्वार्टर फाइनल में चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त सुन यी को 21-14, 21-9 से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
चौथी वरीयता प्राप्त हैदराबादी खिलाड़ी सिंधू ने मुकाबला सिर्फ 39 मिनट में अपने नाम किया। सिंधू इससे पहले 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। लेकिन इस बार यह 22 वर्षीय शटलर हर हाल में अपने पदक का रंग बदलना चाहेंगी और ऐसा करने से वह सिर्फ एक जीत दूर हैं। सिंधू वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीन पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी होंगी। सिंधू के साथ साथ लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज और पिछली बार विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाली साइना ने भी स्कॉटलैंड के क्रिस्टी गिलमोर को 21-19, 18-21, 21-15 से पराजित करते हुए अपना मेडल भी पक्का कर लिया।
दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी सिंधू और छठे नंबर की चीनी खिलाड़ी सुन के बीच यह आठवीं भिड़ंत थी। इससे पहले दोनों के बीच खेले गए सात मुकाबलों में सुन ने चार और सिंधू ने तीन जीते थे। अब रिकॉर्ड चार-चार हो गया है। अंतिम चार में अब सिंधू का सामना एक अन्य चीनी खिलाड़ी चेन यूफेई से होगा, जिन्होंने थाइलैंड को रत्चानोक इंतानोन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 14-21, 21-16, 21-12 से मात दी। सिंधू ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 21-14 से गेम अपने नाम कर लिया।