नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). गुरुवार का दिन भारत का लिए काफी गौरव पूर्ण रहा. गुरुवार को भारत की मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल दिलाया है. ये भारत का 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है. 2017 की वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू ने कुल 196 किलोग्राम भार उठाकर इतिहास रच दिया है. महिलाओं के 48 किलो ग्राम वेटलिफ्टिंग डिवीजन में चानू ने गोल्ड मेडल जीता. चानू को पहले से ही गोल्ड मेडल का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. स्नैच राउंड में पहले उन्होंने 80, फिर 84 और तीसरी बार में 86 किलो भार उठा कर अपने लिए स्वर्ण पदक सुरक्षित किया. इसके साथ ही उन्होंने अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्नैच कैटगरी में वो पहले ही 8 किलो भार अधिक उठाने में आगे चल रही थीं. 86 किलो भार उठा कर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी कायम किया है. 23 वर्षीय चानू ने 48 किलोग्राम के अपने वजन से करीब चार गुना ज्यादा वजन यानी 194 किलोग्राम उठाकर पिछले साल वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता.