लंदन (तेज समाचार डेस्क). कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विदेश में जा कर देश की भद्द पिटवा रहे हैं. इस बार राहुल गांधी ने आरएसएस की तुलना अरब देशों के इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से भी कर दी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की सोच अरब देशों के मुस्लिम संगठन ब्रदरहुड जैसी लगती है. आरएसएस भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश में लगा हुआ है. नोटबंदी का विचार आरएसएस का था, इसमें वित्तमंत्री और आरबीआई को भी नजर अंदाज किया गया है.यह बात कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टे्रटिजिक स्टडीज के एक कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कही. लेकिन आरएसएस के बारे में ओकने से पहले राहुल गांधी यह भूल गए है कि केरल में आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सेना और अन्य समाजसेवी संस्थाओं के साथ ही हजारों की संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता इन दिनों राहत कार्य में लगे हुए है. केरल में आरएसएस द्वारा किए जा रहे राहत कार्य के दौरान के ही एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई. यह पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि बार-बार और हर बात होता है कि आपदा के समय बिना की प्रोपोगेंडा के आरएसएस बचाव कार्य में सक्रीय रहता है.
– मोदी चहते तो विवाद टल सकता था
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार के लिए डोकलाम विवाद एक इवेंट की तरह है. वहां आज भी चीनी सैनिक जमे हुए हैं. यदि वे चाहते तो यह विवाद को टाला जा सकता था. उन्होंने मोदी के सीमा पर किए सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन भी किया. गांधी ने कहा कि बीते चार सालों में सत्ता का केन्द्रीकरण किया गया है. मेरा मानना है कि विकेंद्रीकरण के कारण ही सफलता मिलती है. 1.3 अरब लोगों के बीच भेदभाव पैदा करने की साजिश रची जा रही है.
– डोकलाम सीमा विवाद नहीं
राहुल ने आरोप लगाया कि पीएमओ की विदेश मंत्रालय पर भी मोनोपॉली है. उन्होंने विदेश मंत्री को भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई काम नहीं रहा है, इसलिए वे लोगों को वीजा देने में कार्यरत हैं. कार्यक्रम में राहुल गांधी से जब डोकलाम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहते हुए कहा कि मेरे पास इसकी पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए मैं कुछ कह नहीं सकता. लेकिन इतना कहूंगा कि डोकलाम कोई सीमा विवाद नहीं है. यह तो एक रणनीतिक मामला है.
– सरकार के लिए हर चीज एक इवेंट है
केन्द्र सरकार हर चीज को एक इवेंट की तरह देखती है. मैं डोकलाम को एक प्रक्रिया की तरह देख रहा हूं. गांधी ने भारत में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहराया. पाकिस्तान के साथ बातचीत करना मुश्किल है क्योंकि वहां किसी भी संस्था के पास पूरे अधिकार नहीं है.
– दु:खद है राहुल का विदेश में बयान : संबित पात्रा
इधर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी हमारे देश के नेता हैं और कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. आप हमारे देश के नेता हैं और देश के बाहर जाकर जो निराशा दिखा रहे हो बहुत दुख का विषय और चिंता का कारण है. उन्होंने कहा कि क्या आपने हिंदुस्तान की सुपारी ले रखी है क्या? यह सवाल हम आपसे पूछ रहे हैं कि विदेशी भूमि पर जाकर आपने देश को अपमान और बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, आखिर आपने किसकी सुपारी ले रखी है.