जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – शहर में बड़े पैमानेपर कचरे इकठ्ठा होने के कारण नागरिकों का स्वास्थ खराब हो रहा है। जिस तरह गोलाणी मार्केट में सफाई अभियान चालाया गया। उसी तरह शहर के सभी प्रभागों में सफाई मुहिम चलाने की जानकारी प्रभारी आयुक्त तथा जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर ने दी। इसमें शनिवार को पहले ही चरण में ४ प्रभागों से लगभग १ हजार टन कचरा निकाला गया। मुहिम की शुरूआत सुबह के ७ बजे प्रभाग ७,८,९ और १० में घाणेकर चौक, शामाप्रसाद उदयान, शाहुमहाराज हॉस्पिटल, खाजीमियॉ दर्गा इन इलाक ों से हुई। इसमें बलीराम पेठ, पोलन पेठ, नई पेठ, गणेश कॉलनी, एलआयसी कॉलनी इन इलाकों में सफाई की गई। मनपा के कर्मचारियों को शनिवार और रविवार के दिन भी कामपर आना अनिवार्य होने के आदेश आयुक्त ने अधिकारियों को दिये हैं। स्वास्थ, अतिक्रमण, निर्माणकार्य विभाग के करीब ४२५ कर्मचारी सफाई मुहिम में हाजीर थे। आज रविवार २३ जूलाई को प्रभाग २,३,४ और ६ में सफाई मुहिम चलाई जाएगी। इसमें गेंदालाल मिल गेट के सामने, शिवाजी नगर चौक, हनुमान मंदिर रास्ते के पास ममुराबाद रास्ता तथा वाल्मिक नगर से सफाई मुहिम को शुरूवात की जाएगी। तथा २४ जूलाईको १९,२०,३४ और ३५ इन प्रभागों के आयएमआर कॉलेज, बांलगंर्धव सभागृह, अशोक किराणा इन इलाक ों से सफाई मुहिम को शुरूवात होगी। तथा २५ जुलाई को प्रभाग ३०,३१,३२,३३ और ३६ के शिरसोली नाका युनिट १० से शुरूवात की जाएगी।
फुले मार्केट में २० सिलाई दुकानधारकों पर कारवाई-
फुले मार्केट में आयुक्त ने निरीक्षण करने पर अतिक्रमण करने वाले लगभग २० सिलाई दुकानधारकों से प्रति २०० रुपये का जुर्माना वसूला गया। फुले मार्केट के दुकानधारकों को २४ जुलाई तक अपने इलाक ों की सफाई करने के आदेश दिये गए हैं। अगर इस अवधी में सफाई नहीं हुई तो गोलाणी मार्केट की तरह यहां भी कार्यवाई करने की बात प्रभारी आयुक्त निंबालकर ने दुकानधारको से कहीं।