मूर्तिजापुर (अवेस सिद्दीकी/सोहेल शेख )एक तरफ शहर में स्टेशन विभाग से लेकर पुराणी बस्ती परिसर तक खुले आम वर्ली मटके के अड्डे जारी है तो दुसरी ओर कइ इलाको मे अवैध रूप से शराब बेची जारही है जिसकी वजह से स्थानीय नागरिकों द्वारा सवाल किया जा रहा है कि यह सब अवैध धंदे आखिर किसकी मेहरबानी से चल रहे है?पुलिस एवं जिआरपीएफ द्वारा इन अवैध धंधो पर कब अंकुश लगाया जयेंगा? कब प्रशासन अपनी निंद से जागेंगी? कब इन पर कारवाई होंगी?
सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन चौक में दो से तीन अलग अलग चालक अपने अपने अवैध धंदे वर्ली मटका सट्टा आदी खुले आम चला रहे है एक वर्ली मटका चालक ने तो हद ही कर दी अपना वर्ली मटके का धंदा अपने घर और परिसर को छोड़ कर रेलवे स्टेशन द्वारा बनाये गये मुसाफिर खाने की जगह पर ही चला रहा है इस वर्ली चालक के साथ एक महिला भी है जो इस धंधे मे सहभागी है परिसर मे रेल यात्रींयो से ज्यादा मुसाफिर खाने में वर्ली लगाने और चलाने वालो कि भीड नजर आती है जिस्की ओर जिआरपीएफ प्रशासन पूर्ण रूप से आंखे बंद करे बैठा है। सूत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इन अवैध धंदे चालको द्वारा कारवाई न करने के ऐवज मे पुलीस एवं जिआरपीएफ कर्मचारियो तक नजराने की मोटी रकम पहूचाइ जाती है जिसे इमानदारी पूर्वक शहर के पुलीस एवं जिआरपीएफ प्रशासन के अधिकारीयो तक पहूंचाया जाता है जिस्की वजह से कारवाई मे नजर अंदाजी एवं कोताही की जाती है,तथा कभी कारवाई की भी जाती है तो हफ्ता न देने वालो के खिलाफ एवं खानापूर्ती हेतू और यही वजह है कि आज पूर्ण मूर्तिजापुर शहर में स्टेशन परिसर से लेकर पुराणी बस्ती तक अवैध धंदे प्रशासन की नाक के निचे चल रहे है स्टेशन परिसर में कई जगाहों पर गैरकानूनी तरीके से बनाई जारही शराब बेचे जाने की भी खबर है ।
पुराणी बस्ती में आठवडी बाजार, ढोर दवाखाना लकडग़ंज आदी परिसर मे अवैध धंदे जोरो पर है,जिसकी वजह से स्थानीय नागरिक विविध परेशानियों का सामना कररहे है।
इन सब अवैध धंदा चालको के सर पर किसका हाथ है जिस्की महेरबानी से वे खुले आम नागरिकों पर दबाव एवं खौफ बना कर अपना कारोबार चाला रहे है।
इस संदर्भ मे मूर्तिजापूर पुलीस उपविभागीय अधिकारी से संवाददाता द्वारा बार बार संपर्क करने पर भी कोई प्रतिसाद नही दिया गया जिस्से अनेको प्रश्न निर्माण हो रहे है,कही अवैध धंदा चालको एवं प्रशासन की आपसी सांठ गांठ तो नही? जिस्से बे खौफ होकर पुलीस एवं जिआरपीएफ की नाक के निचे यह सब चल रहा है।ऐसे अनेको सवाल शहर के नागरिको द्वारा उपस्थित किए जारहे है।
समय-समय पर पुलीस प्रशासन द्वारा कारवाई की जाती है।इस संदर्भ मे मूहीम चलाकर कारवाई की जयेंगी।शहर एवं तहसील स्तर पर कइ कारवाई की गइ है,जिला पुलीस प्रशासन तत्पर है तथा जाणकारी मिलते ही छापे मारकर कारवाई की जयेंगी
विजयकांत सागर
जिला अपर पुलीस अधीक्षक
रेल्वे स्टेशन के परिसर मे किसी प्रकार के कोई अवैध धंदे जारी नही।जानकारी मिलते ही कारवाई की जयेंगी
कानुनी वैस्था बरकरार रखने के लिए जीआरपीएफ पूर्ण रूप से तत्पर है
मूर्तिजापूर जीआरपीएफ थाना प्रभारी
op