शहादा(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):नंदूरबार एंटी करप्शन ब्यूरो ने शहादा तहसील के परिरक्षक भूमापन अभिलेख को तीस हजार रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में शहादा मे आरोपी पिता पुत्र को शनिवार को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया था जिस मे एंटी करप्शन विभाग नंदुरबार ने आरोपियों को रविवार को शहादा न्यायालय में उपस्थित किया था जिस में कोर्ट ने दो दिन की पुलिस हिरासत में देने के आदेश जारी किए हैं । ज्ञात हो कि शनिवार को दोपहर के समय शहादा शहर के भूमापक अधिकारी साबले को आडगाव के सौ मकानों की नपती के एवज़ मे शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी जिस में गवाहों के सामने सुभाष साबले ने तीस हजार रुपए में मामला तय किया तथा रिश्वत की रकम उनके पुत्र सुदर्शन सिंग सुभाष साबले को सौपने की बात कही गयी थी ।
एसीबी नंदुरबार ने रविवार को दोनो आरोपी को शहादा न्यायालय में उपस्थित किया दोनो पक्षों की ज़ीरा सुनने के बाद न्यायमूर्ति पी बी गायकड़ ने सुनी सरकारी अधिवक्ता सवर्ण सिंग गिरासे सहायक सरकारी वक़ील की सफल युक्ति वाद प्रस्तुत करने से रिश्वतख़ोर पिता पुत्र को दों दिनों की पुलिस हिरासत में रहने का आदेश दिया है । जिस की जांच एसीबी नंदूरबार के उप अधीक्षक शिरीष जाधव कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी तथा अधिकारी अगर किसी से रिश्वत की मांग करता है तो उसकी जानकारी तुंरत एंटी करप्शन विभाग नंदुरबार को देने का अवहावन किया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे