शहादा(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): शहादा में गुरुवार की शाम को एक विवाहिता ने अपने मकान में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. भोई गली निवासी नजमा खटिक (48) नामक महिला ने बीती शाम अपने मकान के बाथरूम में पहुंचकर बदन पर केरोसिन छिड़क लिया और आग लगा ली. बुरी तरह झुलसी इस महिला को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर बाद में धुलिया स्थित जिला सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, किंतु डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके. शहादा थाने में यह मामला दर्ज हुआ है.