शहादा (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):एंटी करप्शन विभाग नंदुरबार उप अधिक्षक सुरेश शिरीष जाधव ने रिश्वत मांगने के आरोप में शहादा नगरपालिका के मुख्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है एंटी कृषि विभाग की शिकायत पर शहादा पुलिस स्टेशन में नगर पालिका चीफ ऑफिसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
नंदुरबार निवासी शिकायत कर्ता की खेती शहादा शहर में नगर निगम सीमा क्षेत्र में है । जिसे अकृषक भूमि एन ए प्रमाण पत्र
दिलवाने हेतु आवेदन पत्र में सहयोग करने के एवज में शहादा नगर पालिका के चीफ ऑफिसर सुधीर हरिभाऊ गवली ने 61 वर्षीय शिकायत दार से दों लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी ।जिसमें शिकायत कर्ता की इच्छा रिश्वत देने की नही होने के कारण उसने नंदूरबार एंटी करप्शन विभाग के उप अधीक्षक शिरिष टी. जाधव से लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमें रिश्वतख़ोर शहादा नगर पालिका के मुख़्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर गवली ने पंच और गवाहों की मौजूदगी में 18 अक्टूबर को दों लाख रुपये की रिश्वत की मांग बुधवार साढे तीन बजे के दौरान उन्होंने फिर से शिकायत कर्ता से मुलाक़ात की तथा पच गवाहों के सामने रिश्वत की मांग की जिसमें एंटी करप्शन विभाग नंदुरबार के
पुलिस निरीक्षक संगिता एस.पाटील ने हिरासत में लेकर शहादा पोलीस स्टेशन अपराध संख्या क्र.390/2017 धारा 7 व 15 अनुसार रिश्वतख़ोर मुख़्य अधिकारी गवली को गिरफ़्तार किया है ।