शहादा (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शहादा में एक व्यापारी से दस लाख रुपए फिरौती की मांग और मार पीट का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता विजय भामरे पेशे से कारोबारी है और शहादा का रहने वाला है. डोंगरगांव रोड स्थित शिवनेरी हाइट्स नामक कॉम्पलेक्स में उसका ऑफिस है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को लगभग दर्जन भर बदमाश उसके कार्यालय में पहुंचे और दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की. इंकार करने पर भामरे के साथ उन्होंने मारपीट की. दो आरोपियों के नाम मोहन शेवाले व गोपाल गांगुर्डे बताए गए हैं. शहादा थाने में मामला दर्ज हुआ है.


