शहादा(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):जिले के शहादा तहसील में शिरुड चौराहे पर 19 वर्ष उम्र के युवक से छः देसी कट्टे और आठ कारतूस ज़ब्त किए गए। गुरुवार की शाम तक एलसीबी ने यह कारवाई की है। मोनीष मुन्ना शेख उम्र 19 नि. मोतीबाग गली, सेंधवा और 17 वर्षीय लड़के को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से एक शक़्स शहादा में देसी कट्टे को बेचने के लिए आया होने होने की जानकारी एलसीबी को प्राप्त हुई। उसके अनुसार एलसीबी ने शहादा के शिरुड चौराहे के परिसर में साजिश रची।शाम के समय मोनीष शेख इस इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार होकर मँडरा रहा था। यह देख पुलिस ने उसे शक के दायरे में लेकर उससे छानबीन कर छः देसी कट्टे जब्त करा लिए। उसमे 35 000के तीन देसी कट्टे मैगज़ीन के साथ, हर एक 25 हज़ार रुपये कीमत के तीन देसी कट्टे मैगज़ीन के साथ,1800 रुपये कीमती के 8 कारतूस,40 हज़ार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल और मोबाइल फ़ोन जब्त कर लिया गया है।
इस बारे में पुलिस नाइक भटू धनगर ने दिए हुए बयान के आधार पर शहादा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है। इस कारवाई का श्रेय पुलिस अधीक्षक संजय पाटील, अपर अधीक्षक प्रशांत वाघुण्डे, इनके मार्गदर्शन बतौर एलसीबी के निरीक्षक किशोर नवले, सहायक निरीक्षक गणेश नहायदे, रविन्द्र लोंढे, अनिल गोसावी, पंढरीनाथ धवले, दिपक गोरे, रवि पाडवी, योगेश सोनावणे, विकास पाटील, विनोद जाधव, जगदीश पवार, प्रमोद सोनावणे, भटू धनगर, गोपाल चौधरी, संदीप लांडगे जितेंद्र अहिरराव,विकास अजगे,महेंद्र सोनावणे ,पाटील आदियोंने की।