शहादा (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):यूनियन बैंक की ATM मशीन से तीन लाख बारह हजार की नकदी उड़ाने के मामले में हरियाणा के गुराका निवासी ताहिर वल्द गफूर खान नामक एक शख्स को शहादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश किए जाने पर मजिस्ट्रेट ने उसे सात दिन पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया. उक्त चोरी प्रकरण में आरोपी के आधा दर्जन साथी अब भी फरार हैं.
सूत्रों के मुताबिक 23 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने सिद्धिविनायक मंदिर के सामने स्थित यूनियन बैंक के उक्त एटीएम को गैस कटर से काटा था. पश्चात, मशीन में रखी तीन लाख रुपए से अधिक की रकम समेटकर भाग निकले. एटीएम में सेंध लगने की सूचना बैंक प्रबंधन को अगले दिन मिली. इस मामले की जांच तुरंत उपविभागीय पुलिस अधिकारी एमबी पाटील कर रहे थे, । बताया गया कि हाल ही में जानकारी मिली कि एक एटीएम चोर को मध्य प्रदेश की पुलिस ने पकड़ा है. ताहिर उर्फ राजू नामक इस चोर ने शहादा में एटीएम चोरी की बात भी कबूल की. इस सूचना के आधार पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी एमबी पाटील की अगुवाई वाला दस्ता उक्त शख्स को मध्य प्रदेश से यहां शहादा में लेकर आया. पश्चात, मंगलवार को उसे कोर्ट में हाजिर किया गया, जहां से जज ने उसे एक सप्ताह पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ का | आदेश दिया है.