पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) देश के अन्नदाता किसानों की आर्थिक मदद ,जलसंधारण, सिंचाई, गृह निर्माण, बच्चों की शिक्षा जैसे सामाजिक कार्यों से किसानों की आर्थिक मदद करने वाली संस्था ‘नाम फाउंडेशन’ अब देश की रक्षा करने वाले शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आयी है. आने वाले 10 अप्रैल को गणेश कला क्रीडा मंच में होने कार्यक्रम ‘जय जवान, जय किसान’ के अंतर्गत ‘नाम फाउंडेशन’ के द्वारा महाराष्ट्र के २० शहीद जवानों के परिवार वालों को प्रत्येक परिवार को 2 लाख 50 हजार की आर्थिक मदद की जाएगी . यह राशि नाना पाटेकर द्वारा दी जाएगी.
इस कार्यक्रम के विषय में मकरंद अनासपुरे ने कहा कि, यह उपक्रम सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित न रहते हुए बाद में इसे देश के अन्य जगहों में भी कार्यक्रम आयोजित कर देशभर के शहीद जवानों के परिवारों को मदद करने उद्देश्य ‘नाम फाउंडेशन’ का है. यह कार्यक्रम 10 अप्रेल 2016 को गणेश कला क्रीडा मंच में शाम साढ़े पांच बजे आयोजित किया जायेगा.