धुलिया (वाहिद काकर). उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा के हाजिन इलाके में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में वायुसेना के गरुड़ कमांडो और खानदेश के जांबज सपूत मिलिंद खैरनार शहीद हो गए. यह पहली बार हुआ जब सेना के किसी ऑपरेशन में गरुड़ कमांडो शहीद हुए है. शहीद सार्जंट मिलिंद खैरनार को उनके मूल गांव नंदूरबार में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस समय पूरा नंदूरबार उनकी इस अंतिम विदाई में शामिल हुआ और नम आंखों से अपने लाड़ले कमांडो को विदाई दी.
देखिए फोटो फीचर :