भारत में अपना शाओमी मी मैक्स लॉन्च करने के बाद अब कंपनी अपना नया स्मार्टफ़ोन शाओमी रेड्मी 3एस लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है. इस स्मार्टफोन जो जून में चीन में पेश किया जा चुका है. बता दें कि शाओमी रेड्मी 3एस स्मार्टफ़ोन तीन डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन को चीन में दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 2 जी.बी रैम और 16 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज और 3ग्ब रैम और 32 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज. बता दें कि 2जी.बी./16 जी.बी. स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 699 युआन तय की गई है यानी लगभग रुपए 7,127 इसके साथ ही अगर 3जी.बी./32जी.बी. वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 899 युआन यानी लगभग रुपए. 9,162 है. अगर इस स्मार्टफ़ोन में दिए गए स्पेक्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की ह्ड 720जे1280 पिक्सल डिस्प्ले के साथ ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप के साथ म्िूई 7 पर आधारित है. साथ ही बता दें कि फ़ोन में 4100माह क्षमता की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है. अगर कैमरा की बात करें तो फ़ोन में 13एंपी का रियर का कैमरा लेड फ़्लैश के साथ और 5एंपी का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.